Prabhat Pandey Cremation Video: युवा नेता प्रभात पांडे की मौत के बाद गोरखपुर में सियासत गरमाई हुई है. गुरुवार को गीडा के कालेसर मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे, जिससे माहौल गरमा गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का रास्ता रोका, लेकिन कांग्रेसियों ने दूसरे रास्ते से शव तक पहुंचने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों दलों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसे पुलिस ने बीच-बचाव कर शांत कराया.