CM Yogi: 'भारत रत्न' और देश के श्रद्धेय नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आज से 'सुशासन सप्ताह' का शुभारंभ हो रहा है. यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य देश में प्रशासनिक सेवाओं को और अधिक प्रभावी और जनता के करीब बनाना है. यह सप्ताह अटल जी के सुशासन और जनसेवा के विचारों को समर्पित है. पूरे देश में सरकारी सेवाओं की पारदर्शिता, जवाबदेही और कुशलता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. यह कदम अटल जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने और सुशासन को मजबूत बनाने का प्रतीक है.