Baisakhi Snan 2023: वैशाखी के पर्व पर स्नान के लिए हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. हर की पौड़ी पर स्नान के लिए दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखी गई. श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान के बाद पूजा आराधना कर सुख शांति की कामना की. बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 15 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है. इन सुपर जोन क्षेत्र में चार अधिकारी भी तैनात किये है, कुल 900 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए है. 8 कंपनी पीएसी की भी लगाई गई है. नए पार्किंग स्थल चिन्हित किये हैं.