उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक डबल डेकर बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस में पंचर हो गया था इसलिए वह सड़क के किनारे खड़ी थी और उसकी स्टेफनी बदली जा रही थी. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और बस को टक्कर मार दी. कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.