Dulha Dulhan Video : बाराबंकी में दो दुल्हनों की बारात दो निकली थी धूमधाम से निकाह करने के लिए. लेकिन डीजे और डांस पर ऐसी बात बिगड़ी कि हंगामा हो गया. शादी बारात में नाच गाने जश्न के बीच लाठी-डंडे, लात-घूंसे चले. जिसको जो मिला वो लेकर दूसरों को मारने लगा.