Bijnor News : बिजनौर में मंगलवार रात को एक बड़ी घटना हो गई. अफजलगढ़ शेरकोट की सीमा पर रामगंगा बैराज पुल से एक कार अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई. इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. वहीं एक को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है. चारों मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं. जिनकी मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.