Bijnor Video: जूनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्नैच ओर जर्क में 311 किलो वजन उठाकर बिजनौर के लाल पर्व चौधरी ने यूथ में नया रिकॉर्ड बनाया. फिजी के सुवा में 16 से 21 सितंबर तक यूथ जूनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें नहटोर थाना इलाके के गांव फुलसंदा के रहने वाले विकास चौधरी के पुत्र पर्व चौधरी ने यूथ वर्ग में 96 किलोग्राम कैटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वीडियो देखें