Radharani Janmotsav: भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति श्री राधा रानी के धाम बरसाना में राधा रानी का जन्म अभिषेक ब्रह्म मुहूर्त में परंपरागत रुप से विधि पूर्वक संपन्न हुआ मन्दिर पर के बाद पुजारियों ने 1 घंटे तक राधा रानी के विग्रह का पंचामृत से अभिषेक किया। देश विदेश से आये लाखो भक्तो ने महाभिषेक के दर्शन कर पुण्य प्राप्त किया,और नाच गा कर राधे जू क्र जन्म की खुशियों का इजहार किया. देखिए वीडियो.