Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बीजेपी और वर्तमान पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी मोनिका की शादी अमेठी के मुस्लिम युवक मोहम्मद मोनिस से होनी थी. यह प्रेम विवाह था. दोनों काफी समय से एक दूसरे को प्रेम करते हैं. इन दोनों के शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पूरे देश में इस कार्ड की चर्चा है. पौड़ी जिले की हिंदू लड़की की यूपी के एक मुस्लिम युवक से शादी के इस कार्ड को लेकर बीजेपी नेता को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.