जनता की नजरों में अपनी पैठ बनाने के लिए नेता जी कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. चाहें फिर गंदे पोखर में उतर कर सफाई ही क्यों ना करनी पड़े. हम बात कर रहे हैं बुलंदशहर के सदर विधायक प्रदीप चौधरी की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक गंदे पोखर में सफाई करते दिखाई दे रहे हैं. विधायक सफाई कर रहे हैं और कुछ कार्यकर्ता अपने फोन से इसे शूट कर रहे हैं. यह घटना सुजापुर गांव की बताई जा रही हैं.