Jaunpur Sulabh Shauchalaya : जौनपर में वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर स्थित नगर मतापुर मोहल्ले में नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए सुलभ शौचालय पर केयरटेकर ने कब्जा कर उसे अपना घर बना लिया. 6 महीने पहले केयरटेकर ने पब्लिक के लिए शौचालय बंद कर दिया था और उसके बाद उसमें घर का साजो-समान रखकर ठाठ से रहा था. नगरपालिका की टीम ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए अब इसे खाली कर लिया है. लेकिन शौचालय की तस्वीर अंदर से देखने वाली थी.