Chhath Puja 2022 Date and Rituals: छठ का महापर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. लोक आस्था का यह पर्व 4 दिन तक चलता है. इस वर्ष देश भर में छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी और 31 अक्टूबर 2022 को इसका समापन होगा. छठ की पूजा में संतान के स्वास्थ्य सफलता और दीर्घायु के लिए पूरे 36 घंटे का निर्जला उपवास रखा जाता है. इसे महिलाओं के साथ पुरुष भी रखते हैं. छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर 2022 को नहाए खाए के साथ शुरू होगी. इस व्रत में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है. इसलिए नहाए खाए के दिन महिलाएं नहाने के बाद ही घर की साफ सफाई करती हैं. इस दिन घर में चने की दाल, लौकी की सब्जी और भात प्रसाद के रूप में बनाया जाता है और भोजन में सेंधा नमक का ही उपयोग किया जाता है.