देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. सरकार का हर घर तिरंगा अभियान सफल रहा. जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली गई, मगर इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हो गया. यहां आशियाना थाना क्षेत्र में तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.