Pomegranate Juice Viral Video: कुछ लोग अपने मुनाफे और ओछी मानसिकता रखने वाले अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ग्रेटर नोएडा में एक शख्स ने जब जूस बना रहे जूस कॉर्नर में झांक कर देखा तो उसे अनार के दाने में कॉकरोच रेंगते हुए दिखाई दिये और जूस वाला उसी अनारदाने से जूस बना रहा था. शख्स ने जूस वाले की इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना लिया. जो सोशल मी़डिया पर बहुत वायरल हो रहा है.