Delhi Robbery CCTV Video: दिल्ली में लूट के लिए बदमाश अब नया तरीका अपना रहे हैं. प्रतापनगर मेट्रो स्टेशन के पास लूट की वारदात का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक लुटेरा पीछे से एक शख्स को पकड़कर उसका गला दबाकर उसे गिरा लेता है तभी उसका दूसरा साथी आकर नीचे गिरे शख्स की जेब से रुपये और किमती सामान निकाल लेता है और देखते ही देखते दोनों फरार हो जाते हैं.