Bhojpuri Song Dance: भोजपुरी सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज का गाना कोमल कमर मुचकाले बा...इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने वालों का फेवरेट सॉन्ग बनता जा रहा है. इस गाने पर जब पीली साड़ी में देसी गर्ल ने कमर मुचकाई तो देखने वाले पलक तक झपकना भूल गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.