Sakat Chauth 2023 Date Shubh Muhurat and Puja Vidhi: नए साल 2023 का पहला बड़ा हिंदू पर्व सकट चौथ 10 जनवरी को मनाय जा रहा है. हर वर्ष यह त्योहार माघ मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इसे संकष्टी चतुर्थी, वक्रतुंडी चतुर्थी, माही चौथ, और तिलकुटा चौथ भी कहते हैं, इस वीडियो में आपको बताते हैं कि सकट चौथ मनाने का क्या महत्व है और इसके व्रत और पूजा का क्या शुभ मुहूर्त है. तो सबसे पहले बात करते हैं सकट चौथ के महत्व की.