महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित जोगियाबारी में एक नेपाली नंबर का डीजल भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर और खलासी घायल हो गए. वहीं टैंकर पलटने के बाद टैंकर की टंकी फट जाने से डीजल बाहर निकलने लगा जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर ग्रामीण डीजल भरने में लग गए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोग गैलन, डब्बा, बर्तन जो भी हाथ लगा उसमें टैंकर से डीजल भरते दिखाई दिए. वहीं जब इसकी सूचना कोल्हुई पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर लोगों को भगाया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. पुलिस ने क्रेन के माध्यम से पलटे हुए टैंकर सड़क पर पहुंचाया. स्थानीय नागरिक ने बताया कि नेपाली नंबर की टैंकर देवरिया से डीजल लेकर बुटवल नेपाल ले जा रहा था तभी तेज आंधी के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया.