Muzaffarnagar Ravan Dahan Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रावण दहन के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां रावण दहन देखने के लिए जुटी भीड़ पर रावण हमलावर हो गया. दरअसल जैसे ही रावण के पुतले में आग लगाई गई तो कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. रावण के पुतले से चारों तरफ पटाखे छिटक कर लोगों को निशाना बनाने लगे और लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ऐसा लग रहा था रावण के जलते हुए पुतले से रॉकेट के रूप में अग्निबाण छूट रहे हैं और लोगों को निशाना बना रहे हैं.