Elephant Attack Video: हरिद्वार के सड़कों पर बीते कुछ दिनों से हाथियों का हमला लगातार जारी है. इलाके में हाथियों की आवाजाही से लोगों में दहशत का माहौल है. इसी बीच एक वीडियो सामने आई जहां कुछ हाथी सड़क पर एक किनारे से दूसरे किनारे जारहे हैं तभी वहां से एक साइकिल सवार गुजरने लगता है, जिसे देख गजराज उसपर हमला करने चल देता है. देखिए वीडियो.