Devanand Death Anniversary: कहते हैं कि एक दौर था जब देव आनंद अगर काले कपड़े पहन कर सड़क पर निकल जाया करते थे तो लड़कियां उनकी एक झलक पाने के लिए छत से कूद जाया करती थीं. जिस कलाकार की लाखों लड़कियां दीवानी थी उस देवानंद को सुरैया से प्यार हो गया था. देव आनंद सुरैया से शादी करना चाहते थे. उन्होंने सुरैया को प्रपोज कर अंगूठी भी दी थी, लेकिन सुरैया की नानी उनके प्यार में रोड़ा बन गई. आज देव आनंद की पुण्यतिथि पर आपको बताते हैं कि किस तरह से सुरैया संग देव आनंद की प्रेम कहानी एक ट्रेजडी में बदल गई.