Meet Kapil Sharma As Manas of Zwigato: कॉमेडियन कपिल शर्मा फिल्म ज्विगाटो में डिलीवरी बॉय की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में उनका यह रोल काफी गंभीर है जो उनकी अब तक पहचान से बिल्कुल जुदा है. लेकिन फिल्म की निर्देशका नंदिता दास ने कपिल शर्मा को यह रोल क्यों दिया. इस कपिल और नंदिता दोनों का जवाब आपको हैरान कर देगा. देखिये ज़ी न्यूज का खास इंटरव्यू.