Urfi Javed Spotted in Net Dress: रोज अपने अजीबोगरीब फैशन आउटफिट के लिए सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद बांद्रा के हक्कासन रेस्ट्रां में जालीदार ड्रेस पहनकर पहुंची. बता दें कि बीते रोज उर्फी एक रेस्टोरेंट में बेहद अजीब कपड़े पहनकर पहुंची थी और मैनेजर उनको एंट्री नहीं दी थी. वहीं रेस्टोरेंट के मुताबिक रेस्टोरेंट में सीट फुल थे इस वजह से उर्फी को एंट्री नहीं दी गई.