Etawah Video/अन्नू चौरसिया: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक अजीबोगरीब हादसे का वीडियो सामने आया है. जहां आगरा से बनारस के लिए चलाई गई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की होड़ में भाजपा विधायक सरिता भदोरिया प्लेटफार्म से रेल पटरी पर गिर गईं. इसका पीछे का कारण प्लेटफार्म पर मौजूद भीड़ को बताया जा रहा है. विधायक के नीचे गिरते ही वहां उपस्थित लोगों ने उनको उठाकर प्लेटफार्म पर वापस पहुंचाया. इस घटना के बाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्लेटफार्म से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. देखें वीडियो.