Breaking News: भोपाल में मंत्रालय के वल्लभ भवन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई. तेज हवा की वजह से आग बहुत तेजी से फैली और देखते ही देखते आग चाथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल पर भी फैल गई. शनिवार सुबह साढ़े नौबज बजे मंत्रालय के गेट नंबर पांच और छह के बीच सफाई कर रहे कर्मचारियेां ने मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी. इसके बाद दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए.