फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुनार वाली गली निवासी 19 वर्षीय बाबा पुत्र पप्पू यादव अपने दोस्त नखास चौकी के निकट निवासी गोविन्द पुत्र जितेन्द्र के साथ गंगा नहानें के लिए निकला था. जब काफी समय बाद वह वापस नही आये तो बाबा और गोविन्द के परिजनों नें उनकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान उनकी साइकिल और कपड़े पांचाल घाट गंगा तट पर मौनी बाबा आश्रम के निकट मिले. सूचना मिलने पर हिन्दू वादी नेता गुड्डू पंडित भी मौके पर आ गये. उन्होंने पुलिस और गोताखोरों को बुलवाकर खोजबीन करायी. जिसके बाद भाजपा जिला मंत्री अंकित तिवारी भी आ गये. गोताखोरों ने एक ही जगह से चार शव निकाले जिसमे से बाबा व गोविन्द के शव की शिनाख्त हो गयी. साथी एक और युवक का शव गंगा नदी में गोताखोरों को मिला. जबकि तीन शवों की शिनाख्त नही हो सकी, जिन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया.