पांच केदार में से चतुर्थ केदार है रुद्रनाथ धाम. श्रद्धालुओं के लिए आज 20 मई को भगवान रुद्रनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं. शिव के मुख के दर्शन एकमात्र चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम में होते हैं. स्वर्गारोहणी यात्रा पर जा रहे पांडवों को शिव ने मुख के दर्शन यहीं हुए थे. शनिवार को ब्रह्ममुहुर्त में धार्मिक विधि-विधान से रुद्रनाथ के खोल दिए गए हैं. कपाट खोलते ही मंदिर में बम- बम बोले के जयकारे गूंजने लगे. इस दौरान मंदिर में पहुंचे करीब 500 श्रद्धालु कपाट खुलने के समय यहाँ मजूद थे.