गणेश चतुर्थी यानी गजानन का जन्मोत्सव इस साल 31 अगस्त 2022 को मनाया जा रहा है. भगवान गणेश की पूजा से बुद्धि और ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है लेकिन आप यह भी जानते होंगे कि सभी देवी देवताओं के पूजन में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. क्या आपने कभी सोचा है कि गणेश जी इतने शक्तिशाली और विशाल काय हैं, लेकिन उनका वाहन चूहा क्यों है? पूजा में चावल क्यों रखे जाते हैं? गणेश जी को दूर्वा घास क्यों चढ़ाई जाती है? ऐसे ही कई सवाल हैं जो गणपति पूजन से संबंधित है और अक्सर किसी के भी दिमाग में आ जाते हैं. इस वीडियो में आप तथ्य सहित ऐसे ही कई सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं.