Bhojpuri Trending Song 2022: भोजपुरी सिंगर श्वेता सरगम का भोजपुरी गाना कहिया घुमईबो गाड़ी सफरिया में ट्रेंडिग में हैं. कहिया घुमईबो गाड़ी सफरिया में भोजपुरी गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील्स और वीडियो बना रहे हैं. इस गाने पर एक देसी भाभी का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.