Ghaziabad Video: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के गोविंदपुरी स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर की धर्मशाला में मुस्लिम निकाह का आयोजन विवाद का कारण बन गया. मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित धर्मशाला के ठेकेदार मनोज सक्सेना ने बुकिंग स्वीकार की थी. निकाह कार्यक्रम के दौरान हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर में इस आयोजन पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. धर्मशाला में निकाह का आयोजन शबनम नाम की महिला ने करवाया था. बारात लोनी से आई थी और निकाह के लिए काजी बुलाए गए थे. लेकिन विवाद के कारण निकाह नहीं हो पाया.