Ghosi UP Chunav: घोसी उपचुनाव को लेकर मायावती का बयान सामने आया. बसपा सुप्रिमो मायावती ने जनता से अपील की कि वो अपने घर पर ही रहे और अगर वोट देने जाए तो नोटा का बटन ही दबाएं. बता दें कि घोसी के इस उपचुनाव में मायावती ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और ना ही चुनाव में किसी को समर्थन दे रहा है. देखिए पूरी खबर.