Gonda Video: गोंडा के करनैलगंज में एक युवक जमीनी विवाद को लेकर पानी टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा. युवक कुम्हरगड्डी का निवासी है और अपने घर का निर्माण कर रहा था. विपक्षी ने डायल 112 को फोन करके काम रुकवाया, जिससे युवक नाराज हो गया और पानी टंकी पर चढ़कर विरोध करने लगा. सूचना मिलने पर एसडीएम और पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मेहनत से युवक को नीचे उतारा. युवक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.