Hapur Video Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला ज्वेलरी की दुकान में सोने की अंगूठी खरीदने के लिए दाखिल होती है. इसी दौरान वह किसी तरह से सुनार की सोने की अंगूठी को नकली अंगूठी से बदल देती है. सुनार ये हरकत देख लेता है और महिला को उसी वक्त थप्पड़ लगा देता है. इस पर महिला सुनार को ही पुलिस की धमकी देने लगती है देखिए वीडियो.