Hathras Accident News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना हसायन क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाइवे पर एक ट्रक और कार में आमने सामने की टक्कर हो गयी. सुबह छः बजे हुई इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मिली जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग बरेली के रहने वाले थे और खाटू श्याम के दर्शन करने राजस्थान जा रहे थे. राहत औरबचाव कार्य मे लगी पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. डीएम और एसपी भी घटना का जायजा लेने मौके पर पहंचे.