Heavy Rain Video: बागेश्वर में बीते शाम से बारिश हो रही है. तेज बारिश से कई सड़के बंद हैं और घरों में मलबा घुसने की सूचना है. वहीं, भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गये हैं. गरुड़ गंगा अपने पूरे वेग पर बह रही है. नदी किनारे रहने वाले लोग जगकर पूरी रात गुजार रहे हैं. बागेश्वर में लगातार बुधवार को मौसम का रेड अलर्ट जारी है, जिससे आज दूसरे दिन भी आंगनवाड़ी और स्कूल बंद किये गये हैं. जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पानी की सप्लाई बाधित होंने की सूचना है. वीडियो देखें