Holi Viral Reel: रील देखने वाले बहुत हैं तो रील बनाने वाले भी कम नहीं है. सोशल मीडिया पर किसी तरह से हिट हो जाएं इसके लिए रील बनाने वाले नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. इस वीडियो में ही देख लीजिए एक लड़के ने बैग को ढपली की तरह बजाया तो साड़ी वाली लड़की ने भी बिजली की तरह बदन तोड़ डांस कर अपनी अदाएं दिखाईं.