Amit Shah on CAA: भाजपा के वरिष्ठ नेता 29 फरवरी को महत्वपूर्ण सीईसी बैठक के लिए दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे. घंटों तक चली बीजेपी की अहम बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. हालाँकि, सोशल मीडिया पर जो चीज़ सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही वो थी अमित शाह की कार. गृह मंत्री की कार का नंबर प्लेट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहा. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि उनकी नंबर प्लेट CAA का विरोध करने वालों के लिए एक संदेश है. सूत्रों के मुताबिक, आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले गृह मंत्रालय सीएए की घोषणा कर सकता है. सीएए का उद्देश्य बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करना है.