एक मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को चीयर करने वाले छोटे क्रिकेट फैन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह 2020-21 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के एडिलेड ओवल टेस्ट मैच का वीडियो है. राजस्थान रॉयल्स ने इसे दोबारा शेयर किया, जिसके बाद से यह वीडियो फिर वायरल हो गया है. वीडियो में नन्हा फैन 'बुमराहह बुमराह' के नारे लगाता दिख रहा है. साथ ही नाम ठीक से बोलने की कोशिश करते हुए भी.