Ramlala Charan Paduka: कर्नाटक निवासी श्रीनिवास ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में रामलला को 8 किलो चांदी से बनी चरणपादुक भेंट करने का फैसला किया है. इसके लिए कर्नाटक निवासी श्रीनिवासन ने चरण पादुका के साथ अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा कर आने वाले धार्मिक स्थलों पर चरण पादुका का पूजन कराया है। और अब 26 अक्टूबर को कर्नाटक से चरण पादुका को लेकर 200 से अधिक की संख्या में राम भक्त पद यात्रा पर निकलेंगे. 2000 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद 15 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और प्राण प्रतिष्ठा की पहले दिन इस चरण पादुका को रामलला के लिए समर्पित किया जाएगा.