Avalanche Near Kedarnath Temple Video: केदानाथ से पाचं किलोमीटर चोराबाड़ी के पासं ग्लेशियर के कैच मेंट में हिमस्खलन का वीडियो सामने आया है. अभी तक नुकसान की कोई खबर नहीं है. जिला प्रशासन नजर बनाये हुए है. केदारनाथ धाम में कल शाम 6: 30 बजे चोराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में भूस्खलन हुआ.. हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है. केदारनाथ मंदिर के पीछे करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर चोराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है. धाम में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं 22 सितंबर को केदारनाथ के आस पास की पहाड़ीयों पर बर्फबारी हुई थी जिसके कारण ग्लेशियर टूटने की खबर है.