Kiara Advani Birthday: लस्ट स्टोरीज से सुर्खियां बटोरने वाली कियारा आज पूरे 30 साल की हो गई है. 31 जुलाई 1992 को कियारा का जन्म हुआ था. गैर फिल्मी परिवार से होने के बावजूद कियारा ने फिल्मी जगत में कदम रखा और बेहद कम समय में बॉलीवुड के टॉप ट्रेंडिंग एक्ट्रेस के लिस्ट में जगह बना ली. कियारा के जन्मदिन के इस मौके पर देखिए कियारा के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे किस्से जिसने कियारा को कॉन्ट्रोवर्सी में ला दिया...