Anandi Ben Patel on Kumbhakarn Sleep: कुंभकर्ण के छह माह तक सोने की बात को लेकर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि कुंभकर्ण एक बड़ा टेक्नोक्रेट था. वह छह माह तक रावण के लिए शस्त्र बनाता था. इसके साथ ही, उन्होंने हवाई जहाज के निर्माण पर भी बड़ा दावा किया है. दरअसल, सोमवार को राज्यपाल लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी के नौवें दीक्षांत समारोह में पहुंची थीं. जहां छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि दुनिया का पहला हवाई जहाज राइट बंधुओं ने नहीं, बल्कि वैदिक ऋषि भारद्वाज ने बनाया था. वीडियो देखें