Uttarakhand Gangotri Highway: शुक्रवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे. इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट किया, ''गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने और उसके नीचे कुछ लोगों के दबे होने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं, बचाव कार्य जारी है। वाहनों को रोक दिया गया है।'' सुरक्षा कारणों से मार्ग पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद वाहनों को छोड़ा जाएगा।"