UP Police Video: कहते हैं वो सुनते वहीं है जिसमें उनकी अपनी भलाई हो,काम होता वही है जिसमें उनकी अपनी कमाई हो, लेकिन यहां अपनी कमाई करना दारोगा साहब को भारी पड़ गया. उन्हें क्या पता था कि वकील और सिपाही उन्हें पकड़ लेंगे और उनकी किरकिरी हो जाएगी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए कैसे दरोगा साहब पर शिकंजा कसा है?