Leopard attack video: तेंदुआ आया था कुत्ते का शिकार करने, लेकिन वो खुद कुत्तों का शिकार होते होते बचा. नाशिक में तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है.घर में दबे पांव घुसा तेंदुआ कुत्ता अंदर घुसा.अंदर बैठे एक कुत्ते को गर्दन दबोचने चला था,तभी दूसरे कुत्ते ने पीछे से किया तेंदुए पर हमला. दो कुत्तों के आक्रामक होते ही तेंदुआ भागा.