बुलंदशहर के बिजलीपुर गांव के पास खेतों में तेंदुआ देखा गया है. जिसके बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने अपने खेतों और बगीचों में जाना बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि तेंदुआ अरनिया वनरेंज से भटकर ग्रामीण क्षेत्र में आ गया है. इससे कुछ दिन पहले भी बिजलीपुर के पास ही देवराला गांव में लोगों ने जाल बिछाकर एक तेंदुआ पकड़ा था. जिसकी गर्मी की वजह से मौत हो गई थी. वहीं ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद वन विभान ने तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है.