Arthala Metro station: CISF की तत्परता से गाजियाबाद के अर्थला मेट्रो स्टेशन पर एक महिला की जान बच गई. बताया जा रहा है कि एक लड़की अपने किसी सामान को तलाशते हुए मेट्रो की पटरी की तरफ झांकने लगी इसी दौरान सामने से मेट्रो आ गई. वीडियो मे देखिए कैसे CISF के जवान ने महिला की जान बचाई.