Varanasi PM Modi Video: पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले एक भावुक करने वाला वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पीएम मोदी ने कहा कि काशी के साथ मेरा मां-बेटे सा रिश्ता है. आज 10 साल बाद लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है. वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, "अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है. बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. आप भी ये वीडियो देखें.