Lucknow KGMU: लखनऊ के KGMU अस्पताल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां एक रिक्शा चालक के सीने से डॉक्टर ने सरिया निकाल कर उसकी जान बचाई. हैरानी की बात यह है कि रिक्शा चालक सीने में सरिया घुसा होने के बाद भी खुद ही रिक्शा चलाकर अस्पताल पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर निवासी मुन्नालाल छत्त से गिर गया था इसी दौरान सरिया उसके सीने में घुस गया था.