Lucknow News: राजभवन के गेट नंबर 13 के सामने आज दोपहर गर्भवती महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया. महिला पति के साथ रिक्शे से अस्पताल जा रही थी तभी उसे लेबर पेन हुआ और आसपास की महिलाओं की मदद से सड़क पर ही उसकी डिलीवरी कराई गई. हालांकि, बच्चा प्रीमेच्योर होने की वजह से उसकी मौत हो गई. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लिया और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को जांच के आदेश दिए. वहीं महिला के पति को अपनी गाड़ी में बैठकर बैकुंठ धाम तक ले गए और बच्चे के शव का क्रियाकर्म कराया.